Ayodhya Route Diversion Plan || अयोध्या में दीपोत्सव, लखनऊ जाना है तो रूट प्लान देख लीजिए
![]() |
Ayodhya Route Diversion Plan || अयोध्या में दीपोत्सव, लखनऊ जाना है तो रूट प्लान देख लीजिए |
यह है रूट डाइवर्जन प्लान
- गोरखपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुशीनगर, देवरिया व बिहार से आने वाले वाहन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे होकर निकलेंगे।
- दुर्गा मन्दिर मगहर संतकबीरनगर से गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहन जिनको लखनऊ की तरफ जाना है वह दुर्गा मन्दिर मगहर से घघसरा नन्दौर होते हुए बांसी उतरौला गोण्डा बाराबंकी के रास्ते जाएंगे।
- खलीलाबाद संतकबीरनगर से आने वाले वाहन जो अम्बेडकरनगर वाया लखनऊ जाना चाहते हैं वह बिड़हरघाट, धनघटा होते हुए अम्बेडकरनगर से आगे रवाना होंगे।
- टेमा रहमत संतकबीरनगर से आने वाले वाहनों को टेमा रहमत से सेमरियांवा होते हुए बांसी होकर निकलेंगे।
- पालिटेक्निक चौराहा बस्ती से वह संतकबीरनगर से आने वाले वाहनों को गौरा चौराहा, रुधौली बांसी, डुमरियागंज उतरौला, गोण्डा, बाराबंकी होते हुए लखनऊ भेजा जाएगा।
- मनौरी चौराहा डुमरियागंज की तरफ से आने वाले वाहनों को चैनपुरवा, पालिटेक्निक से संतकबीरनगर होते हुए चलेंगे।
- लोलपुर जनपद गोण्डा से बस्ती से आने वाले सभी वाहनों को लोलपुर से कटरा लकड़मंडी से गोण्डा बाराबंकी होते हुए भेजा जाएगा।
Comments
Post a Comment