![]() |
Basti News || आधी रात हर्रैया थाना पहुंचे एएसपी || कांवड़ यात्रा की तैयारियों का लिया फीडबैक |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह सोमवार की आधी रात अचानक हर्रैया तहसील के हर्रैया थाना पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने यहां थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियोंके साथ बैठक कर कांवड़ यात्रा को लेकर की जा रही तैयारी का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान एनएच 28 पर कांवड़ियों के आवागमन को लेकर सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। वहीं, कांवड़ यात्रा के दौरान किए जाने वाले उपायों की अभी से तैयारी कर ली जाए। कहा, तैयारी में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।
हर्रैया थाना का भी एएसपी ने किया निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बैठक के बाद हर्रैया थाने का निरीक्षण भी किया। उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरक, महिला हेल्प डेस्क साइबर हेल्प डेस्क का भी बारीकी से निरीक्षण किया। परिसर में साफ सफाई व अभिलेखों के उचित रखरखाव को लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने की व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए। वहीं, थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को अच्छी तरह से सुना जाए और उनका समय रहते निस्तारण भी किया जाए।
लंबित विवेचनाओं को जल्द करें पूरा
बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने हर्रैया थाने के निरीक्षण के दौरान लंबित विवेचनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर्रैया थाने में लंबित सभी तरह की विवेचनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई की जाए। अपर पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत भी कानून व्यवस्था की समीक्षा कीम उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर अभी से जांच पड़ताल कर ली जाए। कर्मचारियों को ब्रीफ कर दिया जाए। उन्होंने खुद भी थाने के कर्मचारियों को कावड़ यात्रा को लेकर ब्रीफ किया।
0 Comments