Comments

6/recent/ticker-posts

यह है भारत का सबसे चौड़ा एक्सप्रेस वे || इन दो बड़े राज्यों को जोड़ता है यह एक्सप्रेस वे || 96 किलोमीटर और 14 लेन का ये Express Way

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
indias-widest-expressway-connects-two-big-states-express-way-96-kilometers-and-14-lanes
यह है भारत का सबसे चौड़ा एक्सप्रेस वे || इन दो बड़े राज्यों को जोड़ता है यह एक्सप्रेस वे || 96 किलोमीटर और 14 लेन का ये Express Way

Delhi Meerut Express Way || भारत में इस समय सड़कों पर काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। कहीं एक्सप्रेसवे बना रहे हैं, तो कहीं एक जिले से दूसरे जिलों को जोड़ने वाले सड़कों का निर्माण हो रहा है। वहीं, जिले दर जिले रिंग रोड का भी निर्माण कार्य प्रगति की ओर है। लेकिन आपको शायद ही यह नहीं मालूम हो कि भारत का सबसे चौड़ा एक्सप्रेस वे कौन है। इस लेख में आज हम भारत के किसी सबसे चौड़े एक्सप्रेस वे के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की। यह एक्सप्रेस वे 96 किलोमीटर लंबा है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से जोड़ता है। इस एक्सप्रेसवे के 27 किलोमीटर एरिया में कुल 14 लेन हैं।

23 छोटे बड़े पुल है दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करते समय आपको यह आभास नहीं होगा कि आप भारत में हैं। इस सड़क पर सफर करते समय आपको लगेगा किसी विदेश में आ गए हैं। दरअसल, यह हम यूं ही नहीं कह रहे हैं। इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली में सराय काले खां से होती है। 96 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे पर 23 छोटे बड़े पुल बनाए गए। इस एक्सप्रेस वे में कुल चार क्षेत्र हैं। बता दें कि, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर 10 फ्लाईओवर, तीन रेलवे ओवरब्रिज व 35 जगह पर अंडरपास बनाए गए हैं। वहीं, 96 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर करीब 4500 स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। यह यहां जानना जरूरी है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का मात्र 27 किलोमीटर का हिस्सा ही 14 लेन का है। बाकी एक्सप्रेसवे पर केवल छह लेन है। 

इस तरह शुरू हुआ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सफर

दिल्ली मेरठ में एक्सप्रेसवे का काम कई चरणों में पूरा हुआ। बता दें कि, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण जब शुरू हुआ, तब इसका पहला सेक्शन साल 2018 में आम लोगों के लिए खोल दिया गया। यह क्षेत्र दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन ब्रिज से लेकर उत्तर प्रदेश सीमा तक फैला हुआ है। इसके बाद 2019 के सितंबर महीने में डासना से हापुद क्षेत्र का निर्माण कार्य पूरा हुआ। इसके बाद साल 2021 के अप्रैल महीने में दिल्ली बॉर्डर से डासना, डासना से मेरठ सेक्शन को आम लोगों के लिए खोल दिया गया। इस तरह देश के सबसे चौड़े एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा हुआ।

अब दिल्ली से मेरठ आने में लगते मात्र 45 मिनट

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के बन जाने से दिल्ली से उत्तर प्रदेश तक का सफर बेहद आसान हो गया है। बता दें कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के चलते दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ के बीच कनेक्टिविटी पहले से काफी अच्छी हो गई है। यह भी जान लीजिए कि, पहले दिल्ली से मेरठ आने में करीब 3 घंटे का समय लगता था। वहीं, अब मात्र 45 मिनट से लेकर 1 घंटे के बीच दिल्ली से मेरठ पहुंच जा सकता है। ऐसे में दिल्ली से मेरठ आने जाने वालों के लिए इस एक्सप्रेसवे का सफर सबसे पसंदीदा बन गया है। इस एक्सप्रेस वे पर सराय काले खां से मेरठ के काशी टोल नाका तक टोल भी लगता हैं। जीप, कार आदि हल्के वाहनों को टोल टैक्स के रूप में 160 रुपये देने पड़ते हैं। वहीं, मिनी बस व अन्य हल्के कामर्शियल वाहनों के लिए टोल टैक्स 250 रुपये है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments