![]() |
Basti News || बस्ती में इस दिन लगेगा रोजगार मेला || 100 लोगों को मिलेगी फाइनेंस सेक्टर में नौकरी |
Basti News || अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 16 जुलाई को क्षेत्रीय सेवा आयोजन कार्यालय परिसर कटरा मूड़घाट में वृहद रोजगार मिलने का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में फाइनेंस सेक्टर में 100 लोगों को नौकरी देने की बात सामने आ रही है। यह जानकारी सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने दी है।
16 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व माडल कॅरियर सेंटर की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 16 जुलाई को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया गया है। सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले में सोनाटा फाइनेंस एवं एसबीआई लाइफ बस्ती फाइनेंस के भर्ती अधिकारी, ऑफिस स्टाफ एवं कमीशन बेस फाइनेंस एडवाइजर के रिक्त 100 पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से कैम्पस भर्ती की जाएगी।
यह होनी चाहिए योग्यता, ऐसे कराएं पंजीकरण
सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट व स्नातक पास या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम चयन के लिए सम्मिलित हो सकते हैं। अभ्यर्थी को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना जाबसीकर पंजीयन व शिक्षणरत अंतिम वर्ष के छात्रों को अपने कॉलेज का चुनाव करते हुए कैंपस स्टूडेंट के रूप में पंजीयन कराना होगा। इसके अलावा सामान्य जाबसीकर जैसे हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, डिप्लोमा आदि पास वाले अब अभ्यर्थी जनरल जाबसीकर के रूप में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
0 Comments