WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Group
Join Now
![]() |
Basti News || बस्ती शहर में दो दिन रूट डायवर्जन प्लान देखकर निकलें || जानें क्या है Route Diversion Plan |
Basti News || बस्ती शहर में दो दिन रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। यह जानकारी बस्ती पुलिस की ओर से दी गई है। जारी रूट डायवर्जन प्लान के अनुसार 16 जुलाई और 17 जुलाई को मोहर्रम के मद्देनजर रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। ऐसे में अगर आप को शहर के किसी हिस्से में इन दो दिनों में निकलना है। तो रूट डायवर्जन प्लान पर नजर जरूर डाल लें।
यह है रूट डायवर्जन प्लान
- कम्पनी बाग से गांधीनगर की तरफ जाने वाले वाहनों को फव्वारा तिराहा होते हुए मालवीय रोडवेज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- मालवीय तिराहे से गांधीनगर की तरफ जाने वाले वाहनों को रौता की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- दक्षिण दरवाजा से कोई भी वाहन मंगल बाजार की तरफ जाने से प्रतिषेध किया गया है।
- करूआ बाबा से कोई भी वाहन मंगल बाजार की तरफ जाने से प्रतिषेध किया गया है।
- बड़ेबन से भारी वाहनों (बस) को पटेल चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- मुंडेरवा से भारी वाहन (रोडवेज) को पटेल चौक होकर डायवर्ट किया जाएगा।
WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Group
Join Now
0 Comments