Comments

6/recent/ticker-posts

यूपी का मौसम || दूसरे दिन भी खिली धूप || उमस भरी गर्मी का दौर जारी || जानें कब मिलेगी राहत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
up-weather-sunshine-second-day-too-sultry-summer-season-continues
यूपी का मौसम || दूसरे दिन भी खिली धूप || उमस भरी गर्मी का दौर जारी || जानें कब मिलेगी राहत

Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || Up Ka Mausam || उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से मानसून कमजोर सा पड़ता दिख रहा है। इसका असर यह हो रहा है कि सोमवार को जहां पूरे दिन धूप खिली रही। वहीं मंगलवार को भी सुबह तेज धूप निकली। हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही बरकरार है, लेकिन यह बादल बरसने वाले नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कई जिलों में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार को हल्की से सामान्य वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मंगलवार को बारिश होने की उम्मीद बेहद कम बताई जा रही है।

उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में पिछले दो दिनों से निकल रही तेज धूप के चलते उमस भरी गर्मी का दौर शुरू हो गया है। हवा में आद्रता बढ़ने की वजह से उमस का यह हाल है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से पूर्वांचल में बारिश होने की संभावना दो-तीन दिन पहले ही व्यक्त की गई थी। लेकिन तब से बादलों का बरसना कम हो गया। पूर्वांचल के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन उससे उमस और भी बढ़ गई। मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के आधार पर माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन तक उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मौसम का असर कुछ इसी तरह का रहने वाला है। इसके बाद मानसून की सक्रियता के आधार पर बारिश होने की संभावना बनेगी।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट

एक तरफ पूर्वांचल में जहां मानसून कमजोर पड़ता दिख रहा है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार से लेकर बुधवार तक सामान्य से अधिक वर्षा की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, बरेली, रामपुर व आसपास के जिलों में मंगलवार से लेकर बुधवार तक सामान्य से अधिक वर्षा की उम्मीद जताई गई है।

इस वजह से कमजोर पड़ा मानसून

मौसम विभाग की ओर से यह बताया जा रहा है कि उत्तर भारत में मानसून की स्थिति थोड़ी कमजोर हुई है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि मानसून टर्फ दक्षिण की ओर खिसकने लगा है। जिससे उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता इस समय थोड़ी कम दिख रही है। हालांकि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि मध्य भारत में इस समय सामान्य से अच्छी वर्षा हो रही है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि अगले 5 से 6 दिनों में मानसून टर्फ अपनी सामान्य स्थिति में वापस लौट सकता है। ऐसा होने पर बारिश की स्थिति फिर से पहले जैसी हो जाने की उम्मीद है। वहीं, सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में छिटपुट वर्षा हुई।

पूर्वांचल में एक बार फिर बारिश का इंतजार

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में इन दिनों मानसून की वर्षा का इंतजार किया जा रहा है। वह इसलिए कि पूर्वांचल में दो-तीन दिनों से बारिश की स्थिति थोड़ी कम हुई है। ऐसे में एक तरफ जहां उमस भरी गर्मी का दौर शुरू हो गया है। वहीं, किसान भी चिंतित नजर आने लगे हैं। क्योंकि इस समय अगर तेज धूप हुई और खेतों में पानी सूख गया तो धान की फसल पीली पड़ सकती है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से जो अनुमान लगाया जा रहा है उसमें अगले तीन से चार दिनों में बारिश की संभावना रहेगी। लेकिन तब तक के लिए किसानों को इंतजार करना होगा और आम जनमानस को भी उमस भरी गर्मी से दो-चार होते रहना पड़ेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments