![]() |
Basti News || पटेल हॉस्पिटल गोटवा में कांवड़ियों को मिलेगा निशुल्क इलाज |
Basti News || समाज सेवा के लिए हरदम तत्पर रहने वाले प्रख्यात चिकित्सा व समाजसेवी डॉ. वीके वर्मा की एक पहल फिर से सराहना हो रही है। डॉ. वीके वर्मा ने बताया कि श्रावण मास के पवित्र कांवड़ मेला के दौरान उनके अस्पताल में कांवड़ियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटेल एसएमएच हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा में कांवड़ियों को 24 घंटे निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी।
कई साल से कांवड़ियों की कर रहे सेवा
डॉ वीके वर्मा पटेल एसएमएच हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज के प्रबंधक हैं। वह बताते हैं अस्पताल की ओर से कई वर्षों से कांवड़ियों की निशुल्क सेवा की जाती है। इसी क्रम में इस बार भी कांवड़ यात्रा के दौरान उनके अस्पताल के चिकित्सक 24 घंटे का कांवड़ियों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। कांवड़ियों की सेवा के लिए चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है।
ताकि कांवड़ यात्रा में न आए कोई बाधा
डॉ. वीके वर्मा कहते हैं कि हजारों की संख्या में कांवड़िए अयोध्या से सरयू नदी का जल लेकर भदेश्वर नाथ व जिले के अन्य शिवालयों तक की पैदल यात्रा करते हैं। इस बार गर्मी अधिक है। ऐसे में मौसम को देखते हुए कांवड़ियों के लिए हर समय चिकित्सा सेवा उपलब्ध रहेगी। ताकि उनकी यात्रा में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न होने पाए।
0 Comments