Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || युवक का अपहरण || 6 घंटे में ही पुलिस ने सकुशल ढूंढ निकाला || दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-kidnapping-young-man-police-found-him-safely-within-6-hours-two-accused-caught-by-basti-police
Basti News || युवक का अपहरण || 6 घंटे में ही पुलिस ने सकुशल ढूंढ निकाला || दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार को युवक के अपहरण का मामला सामने के  बाद हड़कंप मच गया। लेकिन, इस बार हरकत में आई पुलिस ने 6 घंटे के भीतर न केवल अपहृत युवक को सकुशल ढूंढ लिया। बल्कि इस अपहरण कांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया।

गौर थाना क्षेत्र के केसरई मोड़ से हुआ अपहरण

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 21 जुलाई 2024 की रात 10 बजे राजेश कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम सुल्तानपुर पोस्ट शिवपुर थाना गौर ने गौर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि उनके बड़े भाई कमलेश सोनकर गौर बाजार से घर जा रहे थे। रास्ते में केसरई मोड़ के पास के पास रात 10 बजे अक्षय वर्मा पुत्र जोखू प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम फूलपुर थाना छपिया जनपद गोंडा व अभिषेक वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम ककरहिया थाना छपिया जनपद गोंडा, अखिलेश वर्मा पुत्र लालजी वर्मा निवासी ग्राम सिसई रानीपुर थाना छपिया जनपद गोंडा व दो अन्य अज्ञात कार से बड़े भाई को जान से मारने के उद्देश्य से उठा ले गए हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, शेष की तलाश जारी

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरण कांड में शामिल अक्षय वर्मा पुत्र जोखू प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम फूलपुर थाना छपिया जनपद गोंडा व अभिषेक वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम ककरहिया थाना छपिया जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  • प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर जनपद बस्ती
  • एसआई विजयी यादव व रेवती रमण यादव थाना गौर जनपद बस्ती
  • हेड कांस्टेबल धीरज यादव, धीरेन्द्र दुबे, कांस्टेबल देवेन्द्र निषाद, अभिषेक नाथ, चालक लालचंद्र यादव थाना गौर बस्ती

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments