![]() |
Basti News || बस्ती शहर के इन मोहल्लों में 29 जुलाई को 5 घंटे नहीं मिलेगी बिजली || समय से निपटा लें जरूरी काम |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर बस्ती शहर वासियों से जुड़ी है। दरअसल, बिजली विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है कि 29 जुलाई दिन सोमवार को बस्ती शहर के कई मोहल्ले में 5 घंटे बिजली गुल रहेगी। इस दौरान संबंधित मोहल्लों में जर्जर तारों को बदला जाएगा। जर्जर तारों को बदलने का काम पूरा होने के बाद आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी। इस बारे में बिजली विभाग की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है वह शेड्यूल देखकर अपना जरूरी काम निपटा लें और पानी आदि का इंतजाम कर लें।
रंजीत चौराहा फीडर से जुड़े क्षेत्र में होगा काम
बिजली विभाग की ओर से बताया गया है कि शहर 33/11 के विद्युत उपकेंद्र मालवीय रोड से पोषित 11 केवी फीडर रंजीत चौराहा से जुड़े क्षेत्रों में पांच घंटे बिजली गुल रहेगी। यानी सोमवार को सुबह बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर बिजली के तारों की बदला जाएगा। दरअसल, इन जर्जर तारों की वजह से आए दिन फाल्ट होते रहते हैं।
इन मोहल्लों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
बिजली विभाग की ओर से बताया गया है कि शहर के शक्तिनगर कॉलोनी, मालवीय रोड, ब्राह्मण महासभा, रौता, ब्लॉक रोड, बादशाह टॉकीज व उसके पीछे, अमरुद बाग, मड़वा नगर, रौता गांव, न्यू कॉलोनी बैरियहवां में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में विद्युत विभाग की ओर उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वह बिजली कटौती के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए अपने जरूरी काम जैसे, पानी आदि का इंतजाम कर लें। ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
0 Comments