Comments

6/recent/ticker-posts

यूपी में बारिश कब होगी? पूर्वांचल में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग कर रहे बारिश का इंतजार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
when-will-it-rain-in-up-people-suffering-from-humid-heat-in-purvanchal-are-waiting-for-rain
यूपी में बारिश कब होगी? पूर्वांचल में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग कर रहे बारिश का इंतजार

Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में इन दोनों उमस भरी गर्मी से हर कोई बेहाल है। किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं, तो आम नागरिक भी सावन के महीने में बारिश की फुहारों को लेकर हर दिन उम्मीद लगा रहे हैं। लेकिन इस उम्मीद पर मानसून खरा नहीं उतर रहा है। आसमान में बादलों की मौजूदगी तो दिख रही है, लेकिन वह बरस नहीं रहे हैं। इस वजह से हर कोई हर कोई परेशान है। दरअसल पूर्वांचल में दो सप्ताह होने को है, लेकिन बारिश का कहीं नामोनिशान नहीं है। अब तो धूप भी इस कदर निकलने लगी है कि सावन के महीने में मई जून की गर्मी का अहसास होने लग रहा है।

उमस भरी गर्मी छुड़ा रही पसीना

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में इन दिनों मौसम का हाल यह है कि सुबह से लेकर रात तक उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। हालत यह है कि पंखे कूलर के सामने बैठने के बाद भी पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा है। रात में उमस कदर बढ़ जा रही है कि नींद भी बड़ी मुश्किल से आ रही है। ऐसे में इस उमस भरी गर्मी से राहत केवल एक स्थिति में ही मिल सकती है कि झमाझम बारिश हो। लेकिन हालात है कि पूर्वांचल में पिछले 15 दिनों से बारिश की एक बूंद नहीं पड़ी है। कुछ इलाकों में छिटपुट वर्षा हुई लेकिन उससे उमस से राहत मिलने की जगह और बढ़ गई। अब लोग केवल मानसून के दोबारा सक्रिय होने का इंतजार कर रहे हैं।

यूपी में कब होगी बारिश

उत्तर प्रदेश का मौसम इस समय चौंकाने वाली स्थिति में है। मौसम विभाग की ओर से लगभग हर रोज यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि अब बारिश हुई की तब बारिश हुई। लेकिन स्थिति इसके बिलकुल विपरीत नजर आ रही है। हालांकि लोग इस समय केवल इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में मानसून दोबारा कब सक्रिय होगा? यूपी में मानसून कब लौटेगा? उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? पूर्वांचल में बारिश कब होगी? उत्तर प्रदेश का मौसम कब बदलेगा? पूर्वांचल का मौसम कब बदलेगा? उमस भरी गर्मी से राहत कब मिलेगी? इन सब सवालों का जवाब तलाशने के लिए लोग हर दिन आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं। लेकिन आसमान में घुमड़ते बादल बिना बरसे ही गुम हो जा रहे हैं।

किसानों को भी है झमाझम बारिश का इंतजार

उत्तर प्रदेश में किसान भी इन दिनों आसमान की ओर तक टकटकी लगाए झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं। किसान अपनी धान की फसल को लेकर चिंतित हैं। क्योंकि यह समय ऐसा है कि मानसून की बारिश न होने से खेतों में पानी लगभग सूख चुका है। वहीं तेज धूप खिलने की वजह से खेतों में जमीन चटकने लगी है। मानसून की ओर से मिल रही बेरुखी से परेशान किसान अब निजी संसाधनों से खेतों में पानी भरने लगे हैं। लेकिन यह हर किसान के लिए संभव नहीं है। तमाम किसान धान की फसल के लिए मानसून की बारिश पर निर्भर रहते हैं। अगर मानसून की बारिश हो जाती है, तो उन्हें बड़ी राहत मिल जाएगी। लेकिन पिछले 15 दिनों से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का कहीं नामोनिशान नहीं है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments