![]() |
Basti News || कांवड़ यात्रा सावन शिवरात्रि के चलते बस्ती में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल || देखें बीएसए का आदेश |
Basti News || कांवड़ यात्रा व श्रावण शिवरात्रि को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में तीन दिनों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह अवकाश 31 जुलाई, 1 व 2 अगस्त को रहेगा। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग वाद माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
एनएच 28 पर 29 से बंद हैं भारी वाहन
बता दें कि कावड़ यात्रा को देखते हुए बस्ती अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों का संचलन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं, कार अन्य छोटे वाहनों को अभी जाने की अनुमति दी जा रही है। माना जा रहा है कि कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही इनके आवागमन पर भी नियंत्रण लगा दिया जा सकता है। ऐसे में तमाम स्कूलों को जाने वाले रास्तों पर वाहन न चलने की वजह से स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
0 Comments