![]() |
यूपी में फिर से सक्रिय हुआ मानसून || पूर्वांचल के कई जिलों में शुरू हुई झमाझम बारिश || उमस भरी गर्मी से मिली राह |
Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में बुधवार की सुबह राहत भरी खबर लेकर आई। दरअसल, भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर से सच साबित हुआ। हालांकि यह कुछ घंटे देर से नजर आया। लेकिन, उत्तर प्रदेश में मानसून बुधवार से दोबारा सक्रिय होने की स्थिति में आ गया है। बुधवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया। इस बारिश ने लोगों को 15 दोनों से पड़ रही भीषण उमस भरी गर्मी से फौरी तौर पर राहत दिला दी है। माना जा रहा है कि यह बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। ऐसे में यह स्थिति आम नागरिकों से लेकर किसानों तक के लिए बेहतरीन स्थितियां लेकर आने वाली हैं।
करीब 15 दिन से भीषण गर्मी से थे परेशान
एक तरफ जहां देश के तमाम हिस्सों में बारिश से बाढ़ और तबाही जैसे हालात हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में 15 दिनों से बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी थी। इस दौरान हर दिन तेज धूप निकल रही थी और हवा में नमी यानी आद्रता बढ़ती ही जा रही थी। जिसकी वजह से उमस लगातार लोगों को परेशान कर रही थी। इस भीषण उमस भरी गर्मी से आम जनमानस अकुला गया था। वहीं दिन में न लोगों को चैन मिला था न रात में ठीक से नींद आ रही थी। ऐसे में बारिश होने से अब कुछ दिनों के लिए उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल जाएगी।
सच साबित हुआ IMD का पूर्वानुमान
वह केवल इस बात का इंतजार कर रहा था कि उत्तर प्रदेश में मानसून दोबारा कब सक्रिय होगा ? यूपी में बारिश कब होगी ? पूर्वांचल में बारिश कब होगी ? गोरखपुर में बारिश कब होगी ? बस्ती में बारिश कब होगी ? देवरिया में बारिश कब होगी ? लेकिन इन सब सवालों के जवाब उसे नहीं मिल रहे थे। मगर इस बार पिछले दिनों भारतीय मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया था कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार या बुधवार से मौसम बदल सकता है। और ऐसा हुआ भी। पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को सुबह अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया।
इन जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की ओर से बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, देवरिया, गोरखपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, ललितपुर, झांसी, संभल, शाहजहांपुर, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, अमरोहा, मेरठ, बागपत और सीतापुर समेत मध्य यूपी के कई जिलों में बुधवार को अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। इसके साथ ही चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत व इन जिलों के आसपास के क्षेत्र में भी बुधवार को अच्छी बारिश हो सकती है।
झमाझम बारिश से किसानों के खिले चेहरे
उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर भी रौनक लौट आई है। दरअसल किसान कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें मायूसी ही मिल रही थी। वहीं अब मौसम ने करवट ली है और माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। ऐसे में धान की फसल के लिए यह बारिश काफी लाभदायक सिद्ध होने वाली है। दरअसल पिछले 15 दिनों से बारिश न होने से धान के खेत में जमीन चटकने लगी थी। तमाम किसान निजी संसाधनों से खेतों में पानी भरने लगे थे। लेकिन हर किसान आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। ऐसे में वह मानसून के दोबारा सक्रिय होने का इंतजार कर रहा था।
0 Comments