Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || अब टेलिस्कोप से चांद-तारों की सैर से करेंगे पीएम श्री स्कूल मूड़घाट के बच्चे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
now-children-pm-shri-school-mudghat-will-take-tour-moon-stars-through-telescope
Basti News || अब टेलिस्कोप से चांद-तारों की सैर से करेंगे पीएम श्री स्कूल मूड़घाट के बच्चे 

Basti News || बस्ती जिले के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट के बच्चे अब टेलिस्कोप के सहारे चांद-तारों की सैर कर सकेंगे। जनपद के पीएम श्री स्कूल मूडघाट के राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के के आह्वान पर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और विश्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी व शिक्षाविद धनंजय कुमार ने मंगलवार को पीएम श्री विद्यालय मूड़घाट पहुंचकर विद्यालय को टेलीस्कोप सहित विभिन्न प्रकार की शैक्षिक सामग्री भेंट की।

बच्चों का किया उत्सवर्धन

इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस विद्यालय ने डॉ सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में अपने नवाचारों व प्रयासों से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है, वह अनुकरणीय है। उन्होंने अमेरिका में रहते हुए इनके और इस विद्यालय के बारे में सुना और आज विद्यालय के बच्चों से मिलकर और उनके प्रयासों को देखकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने विद्यालय में प्रज्ञालय पुस्तकालय हेतु पुस्तकें भी भेंट की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने धनंजय कुमार का अंगवस्त्र पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

भारतीय मूल के धनंजय हैं अमेरिकी नागरिक

जनपद की यात्रा पर आए भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक धनंजय कुमार ने बस्ती मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक संजय कुमार शुक्ल और बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार से मिलकर बस्ती मंडल के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों तथा जनपद के कुछ अन्य अच्छे स्कूलों को भी प्रज्ञालय पुस्तकालय और अन्य सुविधाएं देने की पेशकश की।दोनों अधिकारियों ने उन्हें सहमति देते हुए चयनित विद्यालयों के शिक्षकों के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने के लिए बात कही जिससे शिक्षकों को उन तकनीकों से प्रशिक्षित किया जा सके। धनंजय कुमार ने बताया कि शीघ्र ही बस्ती मंडल के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों व अन्य स्कूलों में इन सुविधाओं को स्थापित कर बच्चों के मानसिक विकास के साथ ही वैज्ञानिक सोच व उनके आध्यात्मिक विकास भी विकसित किया जा सकेगा। इस यात्रा के दौरान भारत में उनके कार्यक्रम प्रभारी वन्दना राय, डॉ. सर्वेष्ट मिश्र, शिक्षक आराधना, शैल यादव, विनय चौधरी, अश्वनी, रचना सिंह सहित अन्य उपस्थिति रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments