Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती में होटल कारोबारी के पुत्र का सड़क हादसे में निधन || व्यापारियों में शोक की लहर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-hotel-businessmans-son-dies-road-accident
Basti News || बस्ती में होटल कारोबारी के पुत्र का सड़क हादसे में निधन || व्यापारियों में शोक की लहर

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले में गणेशपुर-दुबौला मार्ग पर जिले के एक होटल कारोबारी के पुत्र का सड़क हादसे में निधन हो गया। होटल कारोबारी के पुत्र के निधन की खबर सामने आते ही व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं होटल कारोबारी के घर कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि हादसा बाइक सवार होटल कारोबारी के पुत्र के नीलगाय के टकराने से हुआ है।

बुधवार रात हुआ हादसा

यह हादसा बुधवार रात करीब बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मरवटिया बाबू के रहने वाले जयेश सिंह मुन्ना व्यापारी नेता भी हैं। उनका मालवीय रोड पर गेस्ट हाउस भी है। उनके 23 साल के बेटे अनुज सिंह दुबौला में बाइक सर्विस सेंटर चलाते हैं। बुधवार की रात करीब आठ बजे वह बाइक से बस्ती के लिए निकले। बताया जा रहा है कि दुबौला से आगे पहुंचने पर अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई। जिससे अनुज उससे टकरा गए। टक्कर इतनी तेज हुई कि अनुज छिटक कर दूर जा गिरे। 

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे के तुरंत बात राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को हादसे की जानकारी दी। दुबौला चौकी प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचे और एक निजी वाहन से अनुज को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अनुज की मौत हो गई। इधर हादसे की खबर घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे की ओर से बताया जा रहा है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments