![]() |
Basti News || बस्ती में मालवीय रोड पर गिरा पुराना पेड़ || एक कार व 3 बाइक क्षतिग्रस्त |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सोमवार को बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शहर के मालवीय रोड पर पीपल का एक पुराना पेड़ अचानक जमींदोज हो गया। जिस समय पीपल का पेड़ गिरा, उस समय वहां एक कार और तीन चार बाइक खड़ी थी। जो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अच्छी बात यह रही कि पेड़ गिरते समय आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। जिसके चलते बड़ी घटना होने से बच गई।
आयुर्वेदिक अस्पताल के निकट था पुराना पेड
पीपल का यह पुराना पेड़ मालवीय रोड पर आयुर्वेदिक अस्पताल के निकट स्थित था। यह पेड़ कई साल पुराना था। यह विशालकाय पेड़ देखकर कभी कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि यह पेड़ इतनी आसानी से जमींदोज हो जाएगा। लेकिन इस बार बरसात में इस दशकों पुराने पेड़ की जड़ें कमजोर हो गईं। जिसका नतीजा रहा कि यह पेड़ सोमवार को अचानक गिर गया।
एक कार व 3 बाइक क्षतिग्रस्त
जिस समय मालवीय रोड पर स्थित दशकों पुराना यह पेड़ गिरा, उस समय पेड़ के आसपास एक कार व तीन चार मोटरसाइकिल खड़ी थी। पेड़ की टहनियों के गिरने और टहनियों की चपेट में आने से कार व बाइक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि जिस समय पेड़ गिरा उस समय आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। जिस वजह से जनहानि होने से बच गई। पेड़ की डालियां को काटकर यातायात सामान्य कर दिया गया है।
0 Comments