Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || मोहित यादव अपहरण कांड में 4 गिरफ्तार || मोहित की तलाश जारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
basti-news-4-arrested-mohit-yadav-kidnapping-case-search-mohit-continues
Basti News || मोहित यादव अपहरण कांड में 4 गिरफ्तार || मोहित की तलाश जारी

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। 12 जुलाई को हुए छात्र मोहित यादव अपहरण कांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में यह बात पता चल गई है कि मोहित यादव का अपहरण क्यों किया गया है। वहीं, अब पुलिस का एकमात्र टारगेट मोहित के सकुशल बरामद करना है। जिसके लिए पुलिस की अलग-अलग टीम काम कर रही हैं। जल्द ही मोहित यादव को भी तलाश लिया जाएगा।

इन आरोपितों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि छात्र मोहित यादव अपहरण कांड में चार आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों की पहचान मोनू जायसवाल (23) पुत्र हजारी प्रसाद निवासी गांधीनगर थाना कोतवाली बस्ती, अमन गुप्ता (18) पुत्र गोपाल जी निवासी गाधीनगर थाना कोतवाली, करन जायसवाल (18) पुत्र अलखशंकर जयसवाल निवासी निवासी गांधीनगर जनपद बस्ती व सादिक उर्फ सुद्दु, नौडी (18) पुत्र शकील निवासी गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती के रूप में हुई है। यह सभी 12 जुलाई को बस्ती शहर के पिकौरा दत्तू राय मोहल्ले से हुए छात्र मोहित यादव अपहरण कांड में आरोपित हैं। पुलिस ने इन सभी से पूछताछ कर इस बात की जानकारी कर ली है कि मोहित यादव का अपहरण क्यों किया गया है। अब पुलिस मोहित यादव की तलाश में जुटी हुई है।

इसलिए किया मोहित का अपहरण

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि घटना क्यों की गई, इसकी जानकारी हो गई है। इस बारे में पता चला कि मोहित यादव ने सत्यम नाम के लड़के को धोखे से बुलाकर उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया था। आरोप है कि इस वीडियो के आधार पर मोहित उसे ब्लैकमेल करता रहता था। इस वीडियो को डिलीट करने के लिए और आरोपियों की ओर से मोहित को कुछ पैसे भी दिया गए थे। लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस का मानना है कि इस वीडियो को हटाने के लिए ही आरोपियों ने मोहित को मारपीट कर अगवा कर लिया है।

यह है पूरी घटना

12 जुलाई 2024 को अविनाश सिंह निवासी पिकौरा दत्तूराय गांधी नगर ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 12 जुलाई को दिन में 2 बजे मोहल्ले के लोगों ने फोन कर बताया कि आपके घर में मारपीट व तोड़-फोड़ की जा रही है, जब वह घर पहुंचे तो पाया कि उनके यहां किराए पर रहने वाले मोहित यादव (अपहृत) उर्फ रत्नेश यादव पुत्र स्व.मुकेश यादव को कुछ लोग जबरन पकड़ कर ले जा रहे हैं। तहरीर में छात्रनेता आदित्य विक्रम सिंह, पुलकित गर्ग, सत्यम कसौधन, मोनू, सैय्यद इल्हान व अन्य लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  • प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार मय पुलिस टीम जनपद बस्ती
  • प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर तिवारी मय पुलिस टीम जनपद बस्ती
  • प्रभारी एसओजी टीम जनार्दन प्रसाद मय पुलिस टीम जनपद बस्ती
  • प्रभारी सर्विलांस टीम शशिकांत मय पुलिस टीम जनपद बस्ती

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments