![]() |
Basti News || एसपी ने पुलिस लाइन में किया पौधरोपण || दिया प्रेरणादायक संदेश || जानें क्या कहा |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने रिजर्व पुलिस लाइन में पौधरोपण किया। समाज के विभिन्न वर्गों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने प्रेरणादायक संदेश भी दिया। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण जन आंदोलन 2024 के तहत उत्तर प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान जनसहभागिता का है। ऐसे में हर नागरिक को पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करने के लिए आगे आना चाहिए।
प्रकृति के प्रति रखें सकारात्मक दृष्टिकोण
बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए पेड़-पौधे बहुत जरूरी हैं। हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं। प्रकृति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण व रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक व शीशा आदि जैसे वातावरण के लिए खतरनाक पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिए जागरूक होना होगा। एसपी ने एक बार सभी से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर वृक्षारोपण जन आंदोलन 2024 को सफल बनाने की अपील की।
यह अधिकारी भी रहे मौजूद
रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती में पौधरोपण अभियान के मौके पर मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी रुधौली, क्षेत्राधिकारी रेडियो शाखा बस्ती, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 Comments