![]() |
UP Police Re-Exam Date 2024 || सिपाही भर्ती परीक्षा की आ गई डेट || परिक्षार्थियों में सरकारी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा |
UP Police Constable Exam Date 2024 || उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की पुनर्परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा अगले माह यानी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जिलों को भी परीक्षा से संबंधित आधारभूत तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि, पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन इसी साल 18 व 19 फरवरी को किया गया था, लेकिन तब पेपर लीक के चलते परीक्षा को निरस्त कर दिया था। उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह महीने के भीतर पुनः परीक्षा कराने का निर्देश दिया था।
60244 अभ्यर्थी फिर से देंगे परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के कुल 60244 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। पुनः परीक्षा के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में कुल 1161 केंद्र बनाए जाएंगे। इस बार परीक्षा केंद्रों के चयन में सरकारी व सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को ही प्राथमिकता दी गई है, जो जिला मुख्यालय से कम से कम 10 किलोमीटर की दूरी पर होंगे। 5 दिनों में अलग-अलग 10 पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। सभी पालियों में अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे। 25 अगस्त को जन्माष्टमी के कारण परीक्षा में 4 दिन का अंतराल दिया गया है।
सरकारी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों को बस से मुफ्त यात्रा का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने प्रवेश पत्र की दो अतिरिक्त प्रतियां डाउनलोड करनी होगी। एक प्रति को परीक्षा केंद्र के जिले की यात्रा करने के दौरान कंडक्टर को देनी होगी। वहीं, दूसरी प्रति परीक्षा केंद्र के जिले से वापस अपने गृह जनपद लौटने पर बस के परिचालक को देनी होगी।
डीएम एसपी ने किया केंद्र का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में होगी। जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता व एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने दोनों परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा आदि का जायजा लिया। डीएम व एसपी ने जीआईसी व जीजीआईसी में प्रधानाचार्यों से बात भी की और उन्हें शासन से प्राप्त सुरक्षा संबंधी आदेश व निर्देश की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण, सकुशल और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना सभी की प्राथमिकता है।
0 Comments