![]() |
यूपी का मौसम || अगले 3 दिन पूरब से पश्चिम तक भारी बारिश के आसार || मौसम होगा सुहाना |
Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || Up Ka Mausam || उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में मौसम बदलने वाला है। पूरब से लेकर पश्चिम तक एक बार फिर भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। ऐसे में एक-दो दिन से शुरू हुई उमस भरी गर्मी से एक बार फिर राहत मिलने वाली है। बारिश का यह असर उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के क्षेत्र में भी देखा जा सकता है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना बन सकती है।
तो उत्तर भारत कमजोर पड़ रहा है मानसून!
उत्तर भारत में मानसून सक्रिय होने के साथ जमकर वर्षा भी हुई। पूर्वांचल से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भी जमकर मानसूनी बारिश हुई और हो भी रही है। जून के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई के आखिरी सप्ताह तक होती रही उत्तर भारत के कई हिस्सों में उम्मीद के अनुकूल बारिश होती रही। लेकिन, इधर तीन-चार दिनों से मानसूनी बारिश का असर कम होता दिख रहा है। हालांकि यह बेहद सामान्य बात है, लेकिन आने वाले तीन-चार दिनों में एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ सकता है। जिसका असर यूपी के पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के कई जिलों में अच्छी वर्षा के रूप में देखा जा सकता है।
इन इलाकों में है बारिश की प्रबल संभावना
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन से चार दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है मौसम विभाग के अनुसार पूर्वांचल के गोरखपुर, बस्ती, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर, जौनपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई खैरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, गोंडा के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के इस जिले में हुई कई घंटे बरसात
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कई जिलों में पिछले दो-तीन दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही है। हालांकि रुक रुक कर कुछ इलाकों में बारिश भी होती रह रही है। लेकिन जैसे ही बारिश थम जाती है तो उमस शुरू हो जाती है। यूपी के बस्ती जिले में शुक्रवार की रात अचानक से मौसम बदला और रात में बारिश शुरू हो गईं। बारिश का यह क्रम शनिवार सुबह तक चलता रहा। जिससे शनिवार को दिन में उमस तो कुछ कम रही, लेकिन मेहनतश लोग पसीने से तरबतर नजर आए। ऐसे में आने वाले दो से तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा और बारिश का दौर एक बार फिर से कुछ दिनों के लिए शुरू हो जाएगा।
धान की फसल के लिए बरसेगा सोना
इस बार धान की रोपाई शुरू होने से पूर्व ही मानसून समूचे उत्तर भारत में सक्रिय हो गया। इसका लाभ भी किसानों ने खूब उठाया। युद्ध स्तर पर जुट कर धान की रोपाई कर डाली। लेकिन अभी भी कुछ स्थानों पर धान की रोपाई होना बाकी है। ऐसे में अगले दो से तीन दिनों में शुरू होने वाली बारिश किसानों के लिए सोने से कम नहीं होगी। इस बारिश में खेतों में जल भराव हो जाने से उन्हें धान की रोपाई करने में सहूलियत होगी। वहीं, जो लोग धान की रोपाई कर चुके हैं। उन्हें खेत में पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुल मिलाकर कहें कि मानसून का अब तक का रुख देखने को मिल रहा है, वह धान की फसल के लिए बेहद अनुकूल माना जा रहा है।
0 Comments