![]() |
Basti News || पुलिस भर्ती परीक्षा || तीसरे दिन भी अलर्ट मोड में रहे अफसर || कड़ी जांच के बाद केंद्रों में मिला अभ्यर्थियों को प्रवे |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन तीसरे दिन रविवार को भी किया जा रहा है। पहली पाली की परीक्षा के अभ्यर्थियों को कड़ी जांच पड़ताल के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे। बता दें कि बस्ती जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं।
सीओ सदर की मौजूदगी में हुई अभ्यर्थियों की जांच
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी 12 केंद्रों की निगरानी जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी लगातार कर रहे हैं। वहीं, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी की मौजूदगी में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कड़ी जांच पड़ताल के बाद प्रवेश दिया गया। क्षेत्राधिकारी सदर की ओर से बताया गया कि पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रही है।
0 Comments