![]() |
Basti News || बस्ती आईटीआई में लगा रोजगार मेला || 122 युवाओं को मिली नौकरी |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार को बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। बस्ती शहर के कटरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में कल 173 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 122 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए चयन किया गया। यह जानकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य गोविंद कुमार ने दी है।
400 पदों पर होनी थी भर्ती, पहुंचे 173 अभ्यर्थी
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य गोविंद कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में नवल चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट लखनऊ के माध्यम से प्लेसमेंट एजेंसी एसाइन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ एवं डिजायर ग्रुप गुरुग्राम हरियाणा के एचआर ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 400 रिक्त पदों पर भर्ती होनी थी। जिसके सापेक्ष कल 173 अभ्यर्थी पहुंचे। इनमें से 122 का चयन किया गया। एसाइन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ की ओर से कुल 71 अभ्यर्थियों और डिजायर ग्रुप गुरूग्राम हरियाणा की ओर से कुल 51 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
सबको हुनर-सबको काम की जारी रहेगी पहल
कैंपस प्लेसमेंट में संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिशिक्षु) एके राणा ने कहा कि सरकार की योजना सबको हुनर सबको काम को सार्थक बनाने की दिशा में पहल किया जा रहा है। इसके तहत हर महीने आईटीआई बस्ती कैंपस में प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे। राजकीय आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिशिक्षु) सुनील कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। कैंपस प्लेसमेंट में फोरमैन प्लेसमेंट प्रभारी अश्विनी कुमार दुबे, प्लेसमेंट प्रभारी रामदीन, सहायक अरविंद कुमार, सेवायोजन कार्यालय के सिकंदर भारती, नंद मोहन सिंह, राजेश कुमार उपाध्याय, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
WhatsApp Channel Join Now
0 Comments