लखनऊ में 3 मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिरी || फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी

3-storey-building-collapses-lucknow-many-people-feared-buried-under-debris
लखनऊ में 3 मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिरी || फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी

Lucknow News || उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर जमींदोज हो गई। फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मदद के लिए पहुंच गई है। मलबे को हटाया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि शनिवार को बिल्डिंग के बेसमेंट में कुछ काम हो रहा था। शाम को अचानक बिल्डिंग एकतरफ थोड़ा झुकी और अचानक भरभरा कर जमींदोज हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।

मौके पर एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। अब तक 25 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल कर उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। मलबे में दबे बाकी लोगों को निकालने के लिए अब बचाव कार्य अंतिम चरण में होने की खबर आ रही है। 

हादसे में 8 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। वहीं घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब समेत तमाम आला अधिकारी मौके भी मौके पर पहुंच गए हैं। बिल्डिंग का नाम हरमिलाप टॉवर बताया जा रहा है। मलबे में दबे बाकी लोगों को निकालने का काम रविवार को दूसरे दिन भी युद्धस्तर पर जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post