Comments

6/recent/ticker-posts

बस्ती से बड़ी खबर || रात के अंधेरे में दिखा जंगली जानवरों का झुंड || वन विभाग के कर्मी और ग्रामीण तलाश में जुटे

big-news-basti-herd-wild-animals-seen-dark-night-forest-department-personnel-villagers-engaged-search
बस्ती से बड़ी खबर || रात के अंधेरे में दिखा जंगली जानवरों का झुंड || वन विभाग के कर्मी और ग्रामीण तलाश में जुटे

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात जंगली जानवरों का एक झुंड देखा गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जंगली जानवरों का झुंड सियारों का है या कोई और खतरनाक जानवर हैं। इसे लेकर इलाके में लोग डर गए हैं। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम जंगली जानवरों की तलाश में जुट गई है।

रविवार सुबह चला सर्च ऑपरेशन

रविवार की सुबह ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों के साथ आसपास के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन जंगली जानवरों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 सहित वन विभाग को टीम की थी। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गन्ने के खेतों झाड़ियों, बाग सहित अन्य स्थानों पर टीम ने खोजबीन शुरू कर दी है। हालांकि अभी जंगली जानवरों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

बहराइच की घटना को लेकर सहमे हैं लोग

उत्तर प्रदेश के तराई बेल्ट के बहराइच जिले में भेड़ियों के हमले की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है। ऐसे में जहां कहीं भी जंगली जानवर अप्रत्याशित रूप से दिख जा रहे हैं। लोगों के मन में डर पैदा हो जा रहा है। वहीं, बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मेढौवा डिहवा में वन विभाग सर्च ऑपरेशन में जुट गया है। वहीं, वन विभाग की ओर से ग्रामीणों से कहा गया है कि जंगली जानवरों के देखने पर तत्काल सूचना दें। जिससे तत्काल मौके पर पहुंचा जा सके। वहीं, स्थानीय लोग भी लाठी डंडे लेकर खेतों आदि में गस्त कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments