Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती में बिना फिटनेस दौड़ रहे 216 स्कूली वाहन || डीएम ने बीएसए को जल्द फिटनेस कराने का दिया निर्देश

basti-news-216-school-vehicles-running-without-fitness-basti-dm-instructed-bsa-to-fitness-done-soon
Basti News || बस्ती में बिना फिटनेस दौड़ रहे 216 स्कूली वाहन || डीएम ने बीएसए को जल्द फिटनेस कराने का दिया निर्देश

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मंगलवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पता चला कि बस्ती जिले में विभिन्न स्कूलों के नाम से कुल 912 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। इसमें से 216 का अभी तक फिटनेस नहीं हो पाया है। इस पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जल्द से जल्द संबंधित स्कूलों से संपर्क कर स्कूली वाहनों का फिटनेस करने की प्रक्रिया पूर्ण कराएं।

नेशनल हाईवे में अवैध कट को बंद कराएं

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एनएचआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईवे पर पड़ने वाले अवैध कटों एवं डिवाइडर पर लगे पेड़ ल-पौधों की छंटाई का कार्य यथाशीघ्र कराएन, जिससे दुर्घटना की संभावनाओं को रोका जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सर्विस रोड का मरम्मत कार्य कराकर शीघ्रातिशीघ्र अवगत कराया जाए।

फिटनेस में न बरती जाए शिथिलता

बैठक में एआरटीओ पंकज सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि स्कूल के नाम से 912 वाहन पंजीकृत हैं। इसमें से 216 के फिटनेस अभी अवशेष हैं। इस पर जिलाधिकारी की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित करें कि सभी वाहनों का फिटनेस यथाशीघ्र करा लिया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

यह अधिकारी रहे बैठक में मौजूद

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरएस दूबे, डीडीओ अजय सिंह, पीडीए राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी रुधौली शाहिद अहमद, सदर शत्रुघ्न पाठक, हर्रैया विनोद पाण्डेय, भानपुर आशुतोष तिवारी, बीएसए अनूप तिवारी, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी अवधेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

https://chat.whatsapp.com/HOE1ECNYd20Jlu25Qnps4N

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments