Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || घाघरा (सरयू) नदी के जलस्तर में वृद्धि को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी || तटीय इलाकों में रहने वालों से सतर्क रहने की अपील

basti-news-district-administration-issued-advisory-regarding-increase-water-level-ghaghra-saryu-river-appeal-people-living-coastal-areas-cautious
Basti News || घाघरा (सरयू) नदी के जलस्तर में वृद्धि को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी || तटीय इलाकों में रहने वालों से सतर्क रहने की अपील


Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले में सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें घाघरा यानी सरयू नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। वहीं, बाढ़ प्रबंधन से जुड़े विभागों को भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए सजग कर दिया गया है। वहीं, शनिवार दोपहर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने दुबौलिया क्षेत्र में सरयू नदी के तटीय इलाकों का निरीक्षण भी किया। 

एडीएम प्रतिपाल चौहान की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि वर्तमान में घाघरा नदी खतरे के निशान से 17 सेमी ऊपर (106.246) व सरयू नदी (92.210) पर बह रही है, 410822 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज चल रहा है, जिससे जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, नदी के किनारे के क्षेत्र में बाढ़ से जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है, कि नदी से सटे गांवों पर सतत निगरानी रखी जाए, जरूरत पड़ने पर ग्रामवासियों को बाढ़ शरणालय में शिफ्ट कर दिया जाए तथा उनको शासनादेश के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ग्रामों में पूर्व चेतावनी दल के माध्यम से लोंगों को जानकारी दी जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि समस्त बाढ़ शरणालय, पशु शरणालय व कंट्रोल रूम क्रियाशील एवं एक्टिव मोड पर रहें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments