Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || ग्रामीणों के साथ सीओ सिटी ने लगाई चौपाल || इस बात के लिए किया सजग || सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए

basti-news-co-city-set-up-chaupal-with-villagers-be-alert-for-this-also-tell-us-ways-to-stay-safe
Basti News || ग्रामीणों के साथ सीओ सिटी ने लगाई चौपाल || इस बात के लिए किया सजग || सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए

Basti News || बीते दिनों बस्ती के परसरामपुर थाना क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर गहने उड़ा ले जाने के मामले के बाद बस्ती पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी की ओर से अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, क्षेत्र में घटने वाली चोरी सम्बन्धित घटनाओं के रोकथाम के लिए तथा महिला सशक्तिकरण एव सुरक्षा से सम्बन्धित दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसके क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी शनिवार को थाना वाल्टरगंज क्षेत्र के ग्राम परसालाल शाही पहुंचे। यहां के पंचायत भवन में गांव के लोगों के साथ चौपाल लगाकर मीटिंग की। साथ ही क्षेत्र में हो रही घटनाओं से सतर्क रहने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक किया गया। बताया गया कि गांव में घूमने वाले अजनबी व्यक्तियों, फेरी वालों आदि कि स्थिति संदिग्ध होने पर तत्काल थाना पर सूचना दें।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज दिनेश चन्द्र चौधरी, हलका उप निरीक्षक व बीट पुलिस अधिकारी  व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments