![]() |
Basti News || बस्ती में इस दिन लगेगा रोजगार मेला || जानें पूरी डिटेल |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व मॉडल करियर सेंटर बस्ती की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले का आयोजन 13 सितंबर दिन शुक्रवार को किया जाएगा। रोजगार मेले का शुभारंभ सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैंपस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने दी है।
सेल्समैन के पदों पर होगी भर्ती
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेला मे कृष्णा ट्रैक्टर फुटहिया बस्ती के लिए मात्र पुरुष वर्ग के अभ्यर्थी व एसबीआई फाइनेंस बस्ती के लिए पुरुष व महिला दोनों वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ ऊपर बताई गई तिथि, समय व स्थान पर निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते हैं।
यह होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 12 पास तक तथा आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए। कृष्णा ट्रैक्टर फुटहिया द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित वेतनमान कुल 6000 रुपया प्रतिमाह व पेट्रोलिंग का खर्चा मिलेगा। जबकि एसबीआई फाइनेंस द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की कमीशन बेस पर भर्ती की जाएगी।
0 Comments