Basti News || गणेश पूजा व बरावफात को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार बस्ती में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

basti-news-peace-committee-meeting-held-collectorate-auditorium-basti-eensure-safe-peaceful-completion-ganesh-puja-baravafat
Basti News || गणेश पूजा व बरावफात को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार बस्ती में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

Basti News || जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी रूधौली व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ आगामी त्यौहार गणेश पूजा व बरावफात को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार बस्ती में पीस कमेटी की मीटिंग हुई। 

मीटिंग में जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग करने के साथ मीटिंग में उपस्थित सभी से त्यौहार से सम्बंधित उनके समस्या को पूछा गया तथा शासन से प्राप्त आदेश निर्देश से अवगत कराया गया। साथ ही त्योहार को आपसी सौहार्द व भाईचारा के साथ मनाने की अपील की गई।

मीटिंग में जनपद बस्ती के समस्त थानों के थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक तथा अन्य विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जनपद में कुल 139 गणेश प्रतिमाएं स्थापित हैं

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला शान्ति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा गणेश उत्सव तथा बारावफात त्यौहार के जुलूस के दौरान सभी व्यवस्थाए की जाएगी। दोनों पर्वों के लिए उन्होंने लोगों को शुभकामना देते हुए अपील किया कि कोई ऐसा कार्य ना करें, जिससे की जिले की छवि बिगड़े।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए सतर्कता बरतें। किसी ऐसे संदेश, वीडियो को वायरल न करें, जिससे कि अराजकता फैले। अराजक तत्वों पर पैनी निगाह रखी जा रही है तथा दोषी पाये जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति एवं ढीले तारों को ठीक करने तथा ईओ नगरपालिका को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर को बारावफात का जुलूस निकलेगा, 17 सितम्बर को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। जनपद में कुल 139 गणेश प्रतिमाएं स्थापित हैं।

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी जुलूस के मार्ग का स्वयं निरीक्षण कर लें तथा समस्याओं से संबंधित विभाग को अवगत करा दें। सुनिश्चित करें कि निर्धारित स्थलों पर ही मूर्तियों का विसर्जन किया जाए। जुलूस निकालने वालों के द्वारा यदि कोई नयी व्यवस्था की जाती है, तो उसकी पूर्व में सूचना स्थानीय प्रशासन को देना होगा।

अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने शहरी क्षेत्र में बारावफात के जुलूस एवं गणेश प्रतिमा के विसर्जन की रूपरेखा बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष भी इसे शान्तिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उन्होने निर्देशित किया कि सभी क्षेत्रों में संबंधित विभाग छुट्टा पशुओं को पकड़वाना सुनिश्चित करें।

बैठक में सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारीगण तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

Previous Post Next Post