![]() |
Basti News || बस्ती में इस दिन लगेगी पेंशन अदालत || पेंशनरों की समस्या का होगा समाधान |
Basti News || वित्तीय वर्ष 2024-25 में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में बस्ती मण्डल के सेवानिवृत्त पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए पेंशन अदालत का आयोजन 8 अक्टूबर 2024 सुबह 11 बजे मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में निर्धारित है।
यह जानकारी देते हुए अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन आत्म प्रकाश बाजपेयी ने बताया कि समस्त राजकीय कार्यालयी के सेवानिवृत्त श्रेणी-2 तक के राजपत्रित अधिकारियों तथा अन्य शासकीय सेवकों तथा मृत शासकीय सेवकों के परिवारों, जिन्हें अपने सेवानिवृत्तिक लाभों से संबंधित समस्याएं हो, वे वाद-प्रत्यावेदन निर्धारित प्रारूप पर 30 सितम्बर तक संयोजक पेंशन अदालत व अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, शास़्त्री चौक बस्ती के कार्यालय में जमा कर दें तथा प्रत्यावेदन की एक प्रति अपने स्तर से भी संबंधित कार्यालयध्यक्ष/विभागाध्यक्ष को प्रेषित कर दें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
https://chat.whatsapp.com/HOE1ECNYd20Jlu25Qnps4N
0 Comments