![]() |
Basti News || उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा चालकों में 43 पदों पर निकली भर्ती || जानें कैसे करें आवेदन || कब होगी परीक्षा |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बेरोजगार लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 28 सितम्बर 2024 सुबह 10:30 बजे से किया गया है। इसका आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस मेले में बस्ती रोडवेज यानी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस्ती डिपो के आरएम व भर्ती अधिकारी संविदा चालक (ड्राइवर) के 43 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से कैम्पस भर्ती करेंगे। बताया कि शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 8 पास, लम्बाई 5 फुट 3 इंच, लाइसेन्स हैवी वाहन चलाने का न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव तथा आयु न्यूनतम 23 वर्ष 6 माह से ऊपर होनी चाहिए।
संविदा चालक (ड्राइवर) पद चयनित होने के उपरान्त मानदेय 1.89 पैसा प्रति किलोमीटर, 5000 से अधिक किलोमीटर एवं 22 दिन के संचालन पर 3000 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन देय होगा। साथ ही प्रति नाइट भत्ता एवं टारगेट से अधिक आय पर अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा। बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, हैवी वाहन लाइसेन्स, आधार कार्ड, अंक पत्र आदि के साथ उक्त तिथि, समय व स्थान पर निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
https://chat.whatsapp.com/HOE1ECNYd20Jlu25Qnps4N
0 Comments