![]() |
Basti News || भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक में 10 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित |
Basti News || भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की एक बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी जी ने की। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह रहे।
सदस्यता पर्व के बैठक में बोलते हुए यूपीसीबी के अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा बस्ती जनपद में सहकारिता वॉलिंटियरों को 10 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिस लक्ष्य को हमारे सहकारी नेतागण अति शीघ्र पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा सहकारिता के माध्यम से हम आमजन को पार्टी से आसानी से जोड़ा जा सकता है।
अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा सहकारिता और ब्रह्म एक दूसरे के पर्यायवाची अगर सहकारिता मजबूत हुई तो हम ब्रह्म के करीब पहुंच चुकेंगे। जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विवेकानंद ने मिश्र ने कहा भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता सदस्यता पर्व को बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है और पूरे क्षेत्र में हमारा जनपद सदस्यता में नंबर वन रहेगा। बैठक का संचालन राम शंकर यादव ने किया।
बैठक में पूर्व विधायक दया राम चौधरी, दिवाकर मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष सुशील सिंह, महेश शुक्ला,पवन कसौधन, सत्येंद्र सिंह भोलू, हमीर पाल ,जान पाण्डेय, राम चरन चौधरी, सुनील यादव, दुष्यन्त विक्रम सिंह, अमित सिंह , अमित सिंह सोनू, दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में कारपोरेट उपस्थित रहे।
0 Comments