![]() |
Basti News || बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शहर की समस्याओं का उठाया मुद्दा || जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन |
Basti News || बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शहर में आम नागरिकों से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाया। जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल की अगुवाई में व्यापारीगण कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर शहरी क्षेत्र में आम नागरिकों से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई। व्यापार मंडल की ओर से जिन प्रमुख मुद्दों को उठाया गया उसमें मालवीय रोड का निर्माण, बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने तथा गांधीनगर ट्रांसफार्मर से जुड़े कनेक्शन धारकों को बिजली के जर्जर तारों से निजात दिलाने आदि की मांग शामिल है।
मालवीय रोड की हालत खस्ताहाल
जिला अध्यक्ष आनंद राजपाल ने ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय मुद्दों से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए कई साल से मालवीय रोड की हालत खस्ताहाल है। इससे हर कोई वाकिफ है, लेकिन इसके निस्तारण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसा ही हाल रेलवे स्टेशन रोड का भी है। रेलवे स्टेशन से सुबाष तिराहा तक की सड़क पर सैकड़ों गड्ढे मौजूद हैं, जिससे राहगीरों को हर दिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लों में बंदरों का आतंक है। बंदरों के डर से कई लोग छत से गिर कर घायल हो चुके हैं। लेकिन इस दिशा में कोई खास कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिला प्रशासन से मांग है कि वह इस समस्याओं को संज्ञान में लेकर उचित कदम उठाए।
जर्जर तार नागरिकों के लिए खतरा
जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि गांधी नगर से दरिया खां मोहल्ले तक बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। यह नागरिकों के लिए खतरा बन चुके हैं। मगर विभाग और जिला प्रशासन की ओर से इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि नागरिक टैक्स भरते हैं। इसके बदले सरकार और जिला प्रशासन को उनके बुनियादी जरूरत और सुविधाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। यदि मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो व्यापारी लोकतांत्रिक तरीके से सड़क पर उतरने से नहीं कतराएंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान सूर्यकुमार शुक्ल, सतीश सोनकर, अदालत प्रसाद, रविंद्र पाल सिंह जल्लू आदि लोग शामिल रहे।
0 Comments