![]() |
Basti News || बस्ती में बीएसए ने राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का किया सम्मान |
Basti News || शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला में शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार जनपद के राष्ट्रीय तथा राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के सम्मान में एक नायाब पहल की है। उन्होंने कार्यालय के अपने कक्ष में जनपद के राष्ट्रीय तथा राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के नाम का नाम का एक बोर्ड स्थापित कराया है। शिक्षक दिवस के दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र की उपस्थित में बोर्ड का अनावरण किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि समाज के निर्माण में शिक्षकों का अति महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे में वह शिक्षक जिन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्यो से जनपद ही नहीं राज्य और देश स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। जो अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे शिक्षकों का सम्मान करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। जिसके अंतर्गत वर्ष 2018 से अब से निष्पक्ष ऑनलाइन प्रक्रिया से पुरस्कार प्राप्त जनपद के राष्ट्रीय तथा राज्य पुरस्कार शिक्षकों की नाम पट्टिका को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापित किया जा रहा है। जिससे कार्यालय में आने वाले आगंतुक शिक्षक व अन्य लोग इनसे प्रेरणा लेकर प्रेरित हों और अपने विद्यालयों को इस स्तर पर विकसित कर सकें। उन्होंने बताया कि इस पहल से दूसरे शिक्षक भी अपने आप को इस श्रेणी में लाने के लिए प्रयास करेंगे जिससे जनपद की शिक्षा व्यवस्था और सुधार हो सकेगा।
0 Comments