![]() |
Basti News || एनएच 28 पर डायवर्ट रहेगा रूट || पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे ये वाहन || जानें क्यों और कब से कब तक रहेगा रूट डाइवर्जन |
Basti News || NH 28 Route Diversion || Ayodhya || Magh Mela Prayagraj || महाकुंभ प्रयागराज में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू होने लगा है। माघ मेला के मद्देनजर भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 28 (National Highway 28) पर वाहनों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है। ऐसे में इन सब को देखते हुए माघ मेला 2025 व अयोध्या में मंदिर भ्रमण व दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा लखनऊ के सत्यनारायण की ओर से पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती के साथ जनपद बस्ती में NH 28 पर यातायात और जाम की व्यवस्था के दृष्टिगत रूट डायवर्जन के लिए भ्रमण किया गया।
एनएच 28 पर रूट डायवर्जन के लिए वैकल्पिक मार्ग का चिन्हीकरण किया गया। इस क्रम में जनपद बस्ती में फुटहिया ओवरब्रिज से कलवारी टांडा मार्ग पर भारी वाहन (ट्रक, कंटेनर, मालवाहक) जो लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, राजस्थान की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को डायवर्ट कराकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आगे के लिए भेजा जाएगा। जिससे भारी वाहन अयोध्या में प्रवेश ना करें और छोटे वाहन व सवारी गाड़ियां पूर्व की भांति संचालित रहेगी।
यह डायवर्जन 17 दिसंबर 2024 की सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगा। आगामी दिनों में स्थिति को देखते हुए रात्रि में भी लागू किया जाएगा। इस डायवर्जन में अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जा रही है। सभी आमजन को सूचित कराया जा रहा है। हाईवे पर फ्लेक्सी बोर्ड, बैरीकेटिंग व फोर्स की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। जहां से डायवर्जन किया गया है, वहां पर सीसीटीवी और लाइट की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया।
इस भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर व क्षेत्राधिकारी सदर व यातायात मौजूद रहे।
0 Comments