![]() |
Basti News || वसंत पंचमी पर अयोध्या में डुबकी लगाने जाने से पहले एनएच 28 पर रूट डाइवर्जन प्लान जरूर देखें |
Basti News || NH 28 Route Diversion || Ayodhya || Magh Mela Prayagraj || जनपद अयोध्या में मौनी अमावस्या पर्व के उपरांत श्रद्धालुओं के भीड़ के दृष्टिगत व 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी स्नान के अवसर पर अनवरत 5 फरवरी 2025 की रात 11.00 बजे तक अथवा स्थित सामान्य होने तक भारी वाहनों का रूट डायवर्जन निम्नवत रहेगा।
- लखनऊ की ओर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, हरैया, बस्ती डायर्वट किया जाएगा।
- जनपद गोरखपुर, बस्ती से आने वाले वाले भारी वाहनों को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुये पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती / गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग (हलियापुर) से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वट किया जाएगा।
- गोण्डा / बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ / बाराबंकी की तरफ जाने वाले वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- प्रयागराज / सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती / गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वट किया जाएगा।
- अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती / गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- जनपद गोण्डा की ओर से पुराना सरयू पुल की ओर आने वाले वाहनों को लकड़मण्डी तिराहा से लोलपुर से बस्ती की ओर डायवर्जन किया जायेगा व नया सरयू पुल होकर आने वाले वाहनों को लोलपुर से लकड़मण्डी होते हुए गोण्डा की ओर डायवर्जन किया जाएगा।
कुंभ मेला में लगी बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक की ड्यूटी
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से वसंत पंचमी के दृष्टिगत बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह की ड्यूटी प्रयागराज कुंभ मेला में लगाई गई है।उनके अलावा प्रदेश के अन्य अफसरों की भी प्रयागराज कुंभ में ड्यूटी लगाई गई है। यह सभी राजपत्रित अधिकारी वसंत पंचमी के अवसर प्रयागराज कुंभ मेला में व्यवस्था को संभालेंगे।
0 Comments