Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || छात्र पर भारी पड़ गया असलहे का शौक || पिस्टल जैसा लाइटर लेकर सोशल मीडिया पर डाली फोटो || उठा ले गई पुलिस

Basti News || छात्र पर भारी पड़ गया असलहे का शौक || पिस्टल जैसा लाइटर लेकर सोशल मीडिया पर डाली फोटो || उठा ले गई पुलिस

basti-news-students-passion-weapons-proved-costly-posted-photo-social-media-holding-pistol-like-lighter-police-took-him-away
Basti News || छात्र पर भारी पड़ गया असलहे का शौक || पिस्टल जैसा लाइटर लेकर सोशल मीडिया पर डाली फोटो || उठा ले गई पुलिस

Basti News || एक छात्र को असलहा लहराने का शौक भारी पड़ गया। अब उसके पास असली का असलहा तो था नहीं, सो बाजार से हूबहू पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर खरीद लाया। फिर क्या, उस खिलौने के साथ खूब फोटो खींची और सोशल मीडिया पर अपलोड करता गया। लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ उसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा था। फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के कुछ घंटे के भीतर दरवाजे पर पुलिस पहुंच गई और छात्र को लेकर थाने चली गई। यह सब देख छात्र के चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगीं और परिवार के लोग भी बदहवास हो गए। फिलहाल पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुंडेरवा थाना क्षेत्र का है मामला

मुंडेरवा पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें एक युवक द्वारा पिस्टल जैसे दिखने वाली वस्तु को हाथ में लेकर फोटो खिंचवाया गया था। मामले में पुलिस ने तत्परता से जांच की, जिसमें युवक की पहचान हो गई। वह क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। थानाध्यक्ष मुंडेरवा प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसके हाथ में जो वस्तु है, वह पिस्टल के आकार का लाइटर (खिलौना) है, जिसे उसने शौक में फोटो खिंचवाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था। पुलिस के अनुसार युवक के इस कृत्य से सोशल मीडिया पर भ्रम व भय की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना एवं लोक व्यवस्था भंग होने को ध्यान में रखते हुए युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने की आम जनता से अपील

जनपद बस्ती पुलिस की ओर से आम नागरिकों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि पर किसी भी प्रकार के भ्रामक, भय या हिंसा प्रदर्शित करने वाले फोटो या वीडियो अथवा पोस्ट अपलोड न करें। क्योंकि ऐसे कृत्य कानूनी अपराध हैं, जोकि लोक शांति भंग करने वाले कार्य की श्रेणी में आते हैं। सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक, रचनात्मक कार्यों के लिए जिम्मेदारीपूर्वक करें।

Post a Comment

0 Comments