![]() |
Basti News || बस्ती शहर के इन इलाकों में दो दिन रहेगा 7 घंटे रहेगा पॉवर कट || समय देख निपटा लें जरूरी काम |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अति आवश्यक खबर सामने आ रही है। जनपद बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र बड़ेवन से पोषित समस्त क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 20 मार्च व 21 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 33 केवी मेन लाइन पर पोल व तार बदलने का कार्य कराया जाना है।
इन इलाकों में रहेगा पॉवर कट
शहर में 33 केवी मेन लाइन पर पोल व तार बदलने के दौरान डमरूआ, कटरा बाईपास, आनंद नगर कटरा पटवा, कटरा पटेलवा, मूड़घाट, बरार, बड़ेवन चौराहा, गोकुलधाम कॉलोनी, हवेली खास, बरगदवा, विकास नगर कॉलोनी, अशोक नगर कॉलोनी, टोल प्लाजा, मड़वा नगर, ब्लॉक रोड डॉ. रमेश गली, मड़वा नगर अंबेडकर पार्क, मड़वा नगर चौराहा, रौता गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि समय से पानी आदि का इंतजाम कर लें।
0 Comments