Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || डीएम और सीएमओ से मिले इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी || बोले बस्ती में अब जमीनी स्तर पर दिखाई देंगी रेडक्रॉस की गतिविधियां

basti-news-redcross-activities-will-now-be-visible-at-ground-level-officers-indian-redcross-society-met-dm-adm-cmo

Basti News || डीएम और सीएमओ से मिले इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी || बोले बस्ती में अब जमीनी स्तर पर दिखाई देंगी रेडक्रॉस की गतिविधियां

Basti News || इंडियन रेडक्रास सोसायटी की बस्ती शाखा के नये पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान एवं सीएमओ से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान रेडक्रास के विस्तार को लेकर विमर्श किया। अधिकारियों से मिलने वालों में प्रमुख रूप से चेयरमैन डॉ. प्रमोद चौधरी, सचिव रंजीत श्रीवास्तव, वायस चेयरमैन डॉ. एलके पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा, संतोष सिंह, इमरान अली, उमेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव एवं डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

चेयरमैन डॉ. प्रमोद चौधरी ने सोसायटी की स्थिति का आंकलन किया और आगामी सत्र में रेडक्रास के विकास का रोडमैप साझा किया। उन्होंने जिलाधिकारी से सोसायटी के लिये सरकारी भवन में कार्यालय के लिए कक्ष आवंटित कराने की मांग की। साथ ही कहा सोसायटी अपनी गतिविधियों को बखूबी अंजाम दे पाए और जन सामान्य तथा जरूरतमंदों को रेडक्रास का महत्व समझ आये इसके लिये बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करते हुए इसे हमेशा सक्रिय रखा जाएगा।

सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा रेडक्रास की गतिविधियां अब जमीनी स्तर पर दिखाई देंगी। इसके साथ ही सोसायटी को पारदर्शी रखने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। कहा कि अधिकारियों से विमर्श के उपरान्त 18 मार्च को नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। रेडक्रास सोसायटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को स्वच्छ व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments