Comments

6/recent/ticker-posts

होली पर हरतरफ उल्लास || बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रंग अबीर और गुलाल से हुए सराबोर || कुछ घंटों में बदल सकता है मौसम || आला अधिकारियों ने दी होली की शुभकामनाएं

joy-all-around-on-holi-from-children-elders-everyone-drenched-colours-gulaal-weather-can-change-few-hours-top-officials-extend-holi-wishes
होली पर हरतरफ उल्लास || बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रंग अबीर और गुलाल से हुए सराबोर || कुछ घंटों में बदल सकता है मौसम || आला अधिकारियों ने दी होली की शुभकामनाएं

Basti News || देशभर में हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है। बड़ों से लेकर बुजुर्ग तक रंग अबीर गुलाल से सराबोर नजर आ रहे हैं। हर तरफ उल्लास का माहौल है। जगह-जगह युवाओं की टोलियां रंग अबीर गुलाल उड़ाते शहर व कस्बों का चक्कर काट रहे हैं। वहीं, जगह-जगह कवि सम्मेलन वह फाग गीतों के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इन सब के बीच पुलिस अधिकारी भी अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन की ओर से पुलिस लाइन बस्ती में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ परम्परागत तरीके से पूजा-अर्चना कर होलिका दहन किया गया। पुलिस परिवार को होली की शुभकामनाएं दी गई।

त्यौहार होली व रमजान माह के दृष्टिगत जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी की ओर से भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली व पुरानी बस्ती के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुये होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया गया।

कमिश्नर-डीएम, आईजी-एसपी ने दी शुभकामनाएं

मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक दिनेश कुमार पी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने लोगों को होली पर्व की बधाई देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना किया है। सभी अधिकारियों ने जनपदवासियों से अपील किया है कि आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाएं।

जल्द करवट ले सकता है मौसम

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम करवट लेता नजर आ रहा है। दिल्ली एनसीआर में सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी के बीच खबर मिल रही है कि लखनऊ में भी बूंदाबादी शुरू हो गई है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के लिए अनुमान जारी किया गया है कि बूंदाबांदी हो सकती है। ऐसे में अगले कुछ घंटे में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों में भी मौसम बदल सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments