Comments

6/recent/ticker-posts

Up Weather Update Today || यूपी के 38 जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना

 

up-weather-update-today-possibility-rain-with-thunderstorm-38-districts-up
Up Weather Update Today || यूपी के 38 जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना

Up Weather Update || उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का रुख बदलता नजर आ रहा है। यूपी के कुछ जिलों में पिछले चार-पांच दिनों से रिमझिम बारिश का दौर जारी है, तो कहीं ओले भी पड़े हैं। वहीं, भारतीय मौसम विभाग की ओर से रविवार को उत्तर प्रदेश के 38 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी की ओर से जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है वहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग की ओर से जिन 38 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। उसमें पूर्वांचल के भी जिले शामिल हैं। इन 38 जिलों में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, गोंडा, बरेली, रामपुर, संभल, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर जिले शामिल हैं।

खेती किसानी पर पड़ेगा प्रतिकूल असर

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से लेकर उत्तर प्रदेश के संभावित 38 जिलों में अगर आंधी तूफान के साथ बारिश होती है, तो इसका प्रतिकूल असर खेती की पर पड़ सकता है। दरअसल, इस समय गेहूं की फसल कटने को तैयार है और सरसों की फसल भी तैयार हो चुकी है। ऐसे में अगर आंधी तूफान और बारिश की स्थिति बनती है तो इसका असर गेहूं की मड़ाई पर भी पड़ सकता है। इसे लेकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें गाढ़ी होने लगी हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments