![]() |
Up Weather Update Today || यूपी के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश || ओले भी गिरे || दिन भर लगी रही बादलों की आवाजाही (चित्र: प्रतीकात्मक) |
Up Weather Update || उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का रुख सोमवार को अचानक बदल गया। सोमवार को यूपी के कई जिलों में सुबह 7 बजे अचानक मौसम ने करवट ली। आसमान में घने काले बादल छा गए और चंद मिनटों में तेज हवाएं चलने लगीं। इसके कुछ देर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई और फिर रिमझिम बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे। यह स्थिति करीब 15 से 20 मिनट बनी रही। बता दें कि भारतीय मौसम विभाग की ओर से रविवार को ही उत्तर प्रदेश के 38 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया था। आईएमडी की ओर से जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया था, वहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई थी।
इन जिलों में आंधी के साथ बारिश का था अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की ओर से जिन 38 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया था। उसमें पूर्वांचल के भी जिले शामिल थे। इन 38 जिलों में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, गोंडा, बरेली, रामपुर, संभल, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर जिले शामिल हैं। यहां सोमवार को पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम का असर देखने को मिला।
खेती किसानी पर पड़ेगा प्रतिकूल असर
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से लेकर उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है। वहां फसलों पर इसका प्रतिकूल असर देखने को मिल सकता है। दरअसल, इस समय गेहूं की फसल कटने को तैयार है और सरसों की फसल भी तैयार हो चुकी है। ऐसे में आंधी तूफान, बारिश और ओलावृष्टि का असर गेहूं की मड़ाई पर भी पड़ सकता है। इसे लेकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें गाढ़ी होने लगी हैं।
0 Comments