Comments

6/recent/ticker-posts

मोबाइल फोन के परफार्मेंस पर असर डालता है कवर, कई एप्लिकेशन-फीचर ठीक से नहीं करते हैं काम

मोबाइल फोन के परफार्मेंस पर असर डालता है कवर, कई एप्लिकेशन-फीचर ठीक से नहीं करते हैं काम
बस्ती। मोबाइल फोन पर आप जब यह खबर पढ़ रहे रहे होंगे, तो नब्बे फीसदी से अधिक संभावना है कि आपके फोन पर बैक कवर या फ्लिप कवर लगा हो। कुछ लोग खासकर युवा पीढ़ी तो डिजाइनर कवर लगाने का शौक रखते हैं। यह जाने बिना कि उनका यह शौक उनके फोन के परफार्मेंस पर असर डाल रहा है या डाल सकता है। जानकार बताते हैं कि मोबाइल कवर की वजह से कई बार नेटवर्क नहीं आता है या फोन के कई फीचर ठीक से कम नहीं करते। और तो और अक्सर यूज करते समय फोन गर्म हो जाता है। मोबाइल कवर इसका बड़ा कारण हो सकता है।

रुक जाता है फोन का हीट वेंटिलेशन
यह सही है कि कवर फोन को गिरने पर सुरक्षा देता है, लेकिन लंबे समय तक कवर का उपयोग करना फोन पर कई तरह के नकारात्मक असर डाल सकता है। कवर की वजह से फोन का हीट वेंटिलेशन रुक जाता है। यानी उपयोग के समय निकलने वाली गर्मी बाहर नहीं निकल पाती। इसे कुछ इस तरह से समझिए कि ठंड के मौसम में हम खुद को गर्म रखने के लिए स्वेटर-कंबल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गर्मी में ऐसा नहीं करते। क्योंकि हमें पहले से ही गर्मी लग रही होती है। इसी तरह से स्मार्ट फोन फंक्शन के समय हीट जनरेट करता है। चूंकि मोबाइल कवर हार्ड प्लास्टिक या रबर के होते हैं, इसलिए गर्मी को आसानी से बाहर नहीं निकलने देते हैं। इस वजह से फोन की परफॉर्मेंस स्लो हो जाती है।

फोन का चार्जिंग धीमा हो सकता है
कभी गौर किया है कि फोन चार्ज होने कुछ ज्यादा ही समय ले रहा है। इसका कारण आपके फोन का कवर हो सकता है। दरअसल, फोन की गर्मी बाहर न निकल पाने की वजह से फोन के चार्ज होने की गति धीमी हो जाती है। यह फोन का इंटरनल इंटेलीजेंस सिस्टम इसलिए चार्जिंग स्पीड को स्लो कर देता है, ताकि फोन की बैटरी पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़े।

कवर होने पर स्क्रीन से निकलती है गर्मी
फोन के जितने भी कवर होते हैं। वह रबर या फिर हार्ड प्लास्टिक के होते हैं। चूंकि यह ऊष्मा के कुचालक होते हैं, इसलिए इससे गर्मी आसानी से बाहर नहीं निकल पाती है। ऐसे में फोन का स्क्रीन कवर के मुकाबले कुछ ज्यादा ही गर्म होने लगता है। इससे बात करते समय आपको असुविधा हो सकती है और फोन की सेहत भी बिगड़ सकती है।

नेटवर्क कनेक्टिविटी में आ सकती है दिक्कत
कवर की वजह से फोन की नेटवर्क कनेक्टिविटी पर भी असर पड़ सकता है। क्योंकि, फोन के ज्यादातर सेंसर कवर की वजह से ढंके रहते हैं। जब हम स्ट्रांग नेटवर्क जोन में होते हैं तो तब समस्या नहीं होती, लेकिन जब दूरदराज के क्षेत्र में जाते हैं तो नेटवर्क का सिग्नल कम होने लगता है। ऐसे में नेटवर्क कनेक्टिविटी से लेकर इंटरनेट यूज में कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं।

फोन को पहुंचता है नुकसान 
तमाम कवर लगाने के बाद महीनों से फोन से नहीं उतारते हैं। ऐसे में फोन में कई जगहों पर धूल इकट्ठा होती जाती है। कई बार तो चार्जिंग व दूसरे पोर्ट्स ब्लॉक भी हो जाते हैं। वहीं, कवर की वजह से मोबाइल फोन का वजन भी बढ़ जाता है। ऐसे में आप इसे बिना कवर के ही यूज करें तो ज्यादा बेहतर होगा।

Post a Comment

0 Comments