Comments

6/recent/ticker-posts

26 केंद्रों पर हुई परीक्षा, डीएम-एसपी ने भ्रमण कर लिया जायजा

26 केंद्रों पर हुई परीक्षा, डीएम-एसपी ने भ्रमण कर लिया जायजा
बस्ती। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की ओर से आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, (स.क.) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 की पुर्नपरीक्षा जनपद के 26 केंद्रों पर सोमवार को हुई। जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चैधरी ने संयुक्त रूप से बेगम खैर इंटर कॉलेज, जीआरएस इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया।
परीक्षा के प्रथम पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 11352 के सापेक्ष 4544 उपस्थित तथा 6808 अनुपस्थित रहे तथा इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 11352 के सापेक्ष 4728 उपस्थित तथा 6624 अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य कक्ष में लगे वीडियो रिकार्डिंग का भी अवलोकन किया और निर्देशित किया कि संबंधित व्यक्ति इसकी मानीटरिंग भी करते रहे, जिससे परीक्षा नकल विहीन सम्पन्न हो सके। उन्होंने परीक्षा में लगे सभी अधिकारी को निर्देश दिया है कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ सकुशल सम्पन्न कराएं।

Post a Comment

0 Comments