प्रमेन्द्र अध्यक्ष, वैभव बने महासचिव, समस्याओं के निराकरण को सीएमओ से मिले फार्मासिस्ट
बस्ती। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक सोमवार को प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में फार्मासिस्टों की समस्याओं पर विचार के बाद प्रदेश सचिव विजय पाण्डेय की देखरेख में कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। इसमें प्रमेन्द्र कुमार जिलाध्यक्ष, कृष्ण मोहन यादव, गिरिजेश सेन जिला उपाध्यक्ष, वैभव श्रीवास्तव जिला महासचिव, मोहम्मद फारुख अब्दुल्ला, सिद्धार्थ सिंह श्रीनेत जिला सचिव, धर्म नाथ जिला मीडिया प्रभारी, अजय चौधरी जिला कोषाध्यक्ष और सलाउद्दीन जिला वरिष्ठ सलाहकार घोषित किये गये।
इसी क्रम में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विजय पाण्डेय का उनके योगदान को देखते हुये फार्मासिस्टों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत कर अभिनन्दन किया गया। विजय पाण्डेय ने कहा कि फार्मासिस्टों की समस्याओं के समाधान और उन्हें अधिकार दिलाने के लिये निरन्तर संघर्ष जारी है। कार्यक्रम के बाद फार्मासिस्ट एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी और डीआई से मिलकर उन्हें फार्मासिस्टों की समस्याओं से अवगत कराते हुये समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया गया।
मुख्य रूप से प्रभानाथ चौधरी, विक्रम शर्मा, सेराज अहमद, अविनाश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, रघुवीर चौधरी, अनूप चौरसिया, अजय चौधरी आदि शामिल रहे।
0 Comments