Comments

6/recent/ticker-posts

बस्ती (Basti) मंडल के कमिश्नर (Commissioner) ने बताए मिलेट्स (Millets) के फायदे, किसानों में बांटे बीज

बस्ती (Basti) मंडल के कमिश्नर (Commissioner) ने बताए मिलेट्स (Millets) के फायदे, किसानों में बांटे बीज

- मिलेट्स (shree Anna) पुनरुद्धार योजना के निशुल्क दिए गए बीज, किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी

बस्ती। बस्ती मंडल (Basti commissionaire) के कमिश्नर अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने किसानों को निशुल्क मिलेट्स के बीज (Seed) प्रदान किए। यह बीज किसानों को कृषि विभाग की मिलेट्स (श्रीअन्न) (Shree Anna) पुनरुद्धार योजना के तहत दिए गए हैं। निशुल्क में और गुणवत्ता वाले बीज पाने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी।

विस्तार से जानिए मिलेट्स के फायदे...

कमिश्नर अखिलेश सिंह ने सांवा (sanva), कोदो (kodo), ज्वार (Jwar) के साथ अरहर (arhar) के भी बीज के मिनी किट ( Miny kit) का वितरण किया। आयुक्त कार्यालय की ओर से बताया गया कि कृष्ण चंद्र पांडेय निवासी ग्राम- करमागजा को तीन किलोग्राम सांवा, मेहरून्निशा निवासी ग्राम- देवरिया को तीन किलोग्राम अरहर, साविदा निवासी ग्राम- खैराती को तीन किलोग्राम कोदो का बीज दिया गया है। इसी तरह विकास खंड साउंघाट क्षेत्र की किसान (Farmer) वंदना चौधरी निवासी ग्राम- धमौरा को तीन किलोग्राम अरहर के बीज का पैकेट वितरित किया गया। इसके साथ कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने किसानों को मिलेट्स की खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। किसानों को बताया गया कि सांवा, कोदो, ज्वार एवं अरहर को लाइन से बुवाई करें। इसके साथ ही अन्य तकनीकी जानकारी दी गई। वहीं, खरपतवार नियंत्रण (weed control) के लिए पेंडीमेथलीन (pendimethalin) 30% ईसी 1000 से 1200 मिलीलीटर रसायन 200 से 250 लीटर पानी में घोल बनाकर बुआई से तीन दिन के भीतर एक एकड़ में छिड़काव करने की सलाह दी गई।

इस मौके पर संयुक्त कृषि निदेशक बस्ती मंडल अविनाश चंद्र तिवारी, उप कृषि निदेशक बस्ती अनिल कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह, हरेंद्र प्रसाद उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि बस्ती सदर दिलीप चौधरी, राजकीय बीज भंडार के प्रभारी सुनील मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments