Basti: चालक व उनके संगठनों ने सीखे सड़क सुरक्षा के गुर

Basti: चालक व उनके संगठनों ने सीखे सड़क सुरक्षा के गुर

बस्ती। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दूसरे दिन मंगलवार को संभागीय परिवहन कार्यालय के सभागार कक्ष में जिले के बस, ट्रक, आटो, ई-रिक्शा व टैक्सी चालकों और उनके यूनियन के पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी गई। चालकों को बताया गया कि अनहोनी होने पर उनके आश्रितों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा। इस मौके पर आरटीओ प्रशासन फरीदुद्दीन, आरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ल, एआरटीओ पंकज सिंह, यात्री व मालकर अधिकारी राजेश सिंह कुशवाहा, आरआई संजय कुमार दास, प्रधान सहायक सभाजीत पाल, वरिष्ठ सहायक रामानुज, विनीत राज श्रीवास्तव और मोहम्मद इलियास के अलावा बस यूनियन के पदाधिकारी गया पाल, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी देवेंद्र सिंह व बड़ी संख्या में चालक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें...

Post a Comment

Previous Post Next Post