Comments

6/recent/ticker-posts

Basti: आरटीओ दफ्तर को मिले चार नए पटल सहायक

basti-rto-office-got-four-new-assistants

Basti: आरटीओ दफ्तर को मिले चार नए पटल सहायक

- अभी तक सिर्फ आठ सहायकों से संचालित हो रहे थे कुल दो कार्यालयों के दर्जन भर से अधिक पटल

- संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मी संभाल रहे थे कामकाज 

बस्ती। संभागीय परिवहन कार्यालय यानी कि आरटीओ दफ्तर में चार नए पटल सहायकों की तैनाती हुई है। इससे कैली स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय व आईटीआई परिसर स्थित विस्तार पटल के दर्जन भर पटलों पर कार्य आसान हो जाएगा। 

शहर में स्थित आरटीओ के दोनों कार्यालयों के दर्जन भर से अधिक पटलों पर महज आठ पटल सहायक कार्य करते थे। यहां आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मियों से कार्य लिया जाता था। इधर जब स्थानांतरण का दौर चला तो गोंडा से अतुल मौर्य, बलिया से महेश कुमार, गोरखपुर से आशुतोष तिवारी व लखनऊ से विनय शाही का तबादला बस्ती के लिए हो गया है। इन कर्मियों ने कार्यालय में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाया है। आरटीओ प्रशासन फरीदुद्दीन ने बताया कि जल्द ही सभी कर्मियों को उनके पटल की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। आरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ल, एआरटीओ पंकज कुमार सिंह, आरआई संजय कुमार दास, डाटा बेस ऑपरेटर राकेश तिवारी, प्रधान सहायक सभाजीत पाल, वरिष्ठ सहायक विनीत राज श्रीवास्तव, रामानुज, नितिन गौर, मुकेश राना व अन्य कर्मचारियों ने नये सहायकों का स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें...

Basti: तीन दिन के अंदर दुरुस्त होंगी पानी टपकने वाली upsrtc की बसें

Post a Comment

0 Comments