- डमरुआ जंगल में सांसद हरीश द्विवेदी व डीएफओ ने किया पौधरोपण
बस्ती। पौधरोपण अभियान के दूसरे दिन यानी कि रविवार को सांसद हरीश द्विवेदी व डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य ने शहर से सटे डमरुआ जंगल में पौधरोपण किया और लोगों को पौधरोपण करते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प दिलाया।
डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य ने रेंजर अजय प्रताप सिंह व सूर्यभान यादव की टीम के साथ सांसद का स्वागत किया और पौधों की रोपाई किया। यहां हरिशंकरी, पीपल, बरगद, पाकड़, मौलश्री, कंजी, आम व अमरूद के अलावा विभिन्न तरह के पौधे रोपे गए। इस मौके पर डिप्टी रेंजर राजकुमार, हरिश्चंद्र व बड़ी संख्या में वन कर्मचारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें...
Kisan Samman Nidhi: 27 जुलाई को प्रधानमंत्री जारी कर सकते हैं 14वीं किस्त
आयुष वाटिका के पौधे बनेंगे संजीवनी: राना दिनेश
- राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार की आयुष वाटिका में राना दिनेश प्रताप सिंह ने किया पौधरोपण
बस्ती। पेड़ पौधों से जहां पर्यावरण सुरक्षित होता है, वहीं मानव जीवन को शुद्ध आक्सीजन मिलता है। धरा को हरा भरा कर ही जीवन को संरक्षित किया जा सकता है।
यह बातें पूर्व ब्लाक प्रमुख व नगर पंचायत नगर बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह ने कही। वह राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार की आयुष वाटिका में औषधीय पौधों को रोपित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वाटिका में रोपे गए औषधीय पौधे संजीवनी का काम करेंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, फार्मासिस्ट आरपी सिंह, योग प्रशिक्षक श्वेता श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव व आशीष सिंह ने पौधरोपण के महत्व को बताया। इस मौके पर चंद्रमौलि पांडेय, ध्रुव नारायण पांडेय, राम सूरत दूबे, गंगोली राम व रोहित यादव आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
इसी क्रम में परिवहन विभाग ने साऊघाट के मानिकचंद में 560 पौधों का रोपण किया। आरटीओ प्रशासन फरीदुद्दीन, आरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ल, एआरटीओ पंकज सिंह, पीटीओ राजेश सिंह कुशवाहा, आरआई संजय कुमार दास, डीबीए राकेश तिवारी व प्रधान सहायक सभाजीत पाल आदि ने किसानों से इन पौधों को संरक्षित करने की अपील किया।
राजा पतरू सिंह नरेंद्र बहादुर सिह महाविद्यालय केवचा बहादुरपुर में शत्रुघ्न सिंह, सौम्या पांडेय, संतोष सिंह, अतुल श्रीवास्तव, जीतेंद्र गुप्ता व प्रमिला आदि ने पौधे रोपित किए।
इसे भी पढ़ें...
0 Comments