Comments

6/recent/ticker-posts

Basti: pwd से लेकर grp ने की कांवडियों की आवभगत

Basti: pwd से लेकर grp ने की कांवडियों की आवभगत

Basti: pwd से लेकर grp ने की कांवडियों की आवभगत 

बस्ती। कांवड़ियों को भोजन व जलपान कराने के लिए स्वयं सेवी संस्थाएं जहां बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं वहीं सरकारी विभाग भी जगह जगह पंडाल लगाकर आवभगत कर रहे हैं। 

Basti: pwd से लेकर grp ने की कांवडियों की आवभगत

सावन मास के तेरस के दिन शहर के शास्त्री चौक स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड कार्यालय के सामने भंडारे का आयोजन किया गया। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार ने एक्सईएन अवधेश कुमार व अधिशासी अभियंता केशव लाल के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को भोजन कराया। इस मौके पर सहायक अभियंता इं. क्षितीश कुमार पांडेय, इं. पंकज सिंह, इं. प्रियांक मणि त्रिपाठी, इं. अभिषेक सिंह, इं. हरे राम, इं. सुनील दत्त, बृजेश श्रीवास्तव, आकाश गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, वारिस अली, विनय कुमार व प्रभात चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

Basti: pwd से लेकर grp ने की कांवडियों की आवभगत

वहीं, रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक अरविंद शर्मा ने पूरी टीम के साथ मिलकर कांवरियों को जलपान कराया। इस दौरान अयोध्या पैसेंजर ट्रेन और ग्वालियर बरौनी ट्रेन के यात्रियों को भी जलपान कराया गया। 

Basti: pwd से लेकर grp ने की कांवडियों की आवभगत

इसी क्रम में कटरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सामने थ्रो-बाल व हैंड बाल के मंडल सचिव संतोष कुमार जायसवाल व देव फाउंडेशन के संस्थापक रामजी पांडेय ने पूजा अर्चन कर भंडारे का आयोजन किया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि अंकुर वर्मा की मौजूदगी में सीपी श्रीवास्तव, दिनेश तिवारी, शंकर गुप्ता व संतोष भट्ट आदि ने कांवड़ियों की आवभगत की।

इसे भी पढ़ें...

Basti: हर हर महादेव, बोलबम के जयकारे से गुंजायमान रहे शिवालय

Post a Comment

0 Comments