डॉ. वीके हुए विदा, डॉ. रामशंकर ने संभाला प्रभार
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय कोर्ट एरिया में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बस्ती। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय कोर्ट एरिया बस्ती में डॉ. वीके श्रीवास्तव को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई और नए क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. रामशंकर गुप्ता का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद बस्ती व संतकबीरनगर के चिकित्साधिकारियों ने दोनों अधिकारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
बस्ती व संतकबीरनगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. वीके श्रीवास्तव को सेवानिवृत्त होने के बाद उनके योगदान की प्रशंसा किया। राजकीय आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्साधिकारियों ने डॉ. वीके श्रीवास्तव को फूलमाला पहनाकर विदाई दिया। वहीं नए क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. रामशंकर गुप्ता का फूलमाला के साथ स्वागत किया। आयुष मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जल्द ही बस्ती व संतकबीरनगर के सभी चिकित्साधिकारी व अन्य आयुर्वेदिक कर्मचारी एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस मौके पर डॉ. लक्ष्मी सिंह के अलावा फार्मासिस्ट एपी पाठक, आरपी सिंह, सुनील पांडेय व त्रिलोकी प्रसाद के अलावा बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
0 Comments